India-China Tension: कड़ाके की ठंड में भी चीन को LAC पर ऐसे मिलेगा मुंहतोड़ जवाब | वनइंडिया हिंदी

2020-10-10 1

A C-17 Globemaster transport aircraft of the Indian Air Force today landed at the Leh airbase in Ladakh with supplies for troops deployed in forward areas. The video of the massive, sturdy, long-haul aircraft landing at the airstrip in the high-altitude region was shared by news agency ANI. The jumbo transport aircraft can carry large combat equipment, troops and humanitarian aid across long distances in all weather conditions.

भारत-चीन के बीच 21 सितंबर को हुई आखिरी सैन्य वार्ता के दौरान दोनों सेनाओं ने सीमा पर और सैनिकों को नहीं भेजने, जमीनी स्तर पर एकपक्षीय तौर पर स्थिति को बदलने से बचने और मामले को और जटिल बनाने वाले किसी भी कदम से बचने जैसे उपायों की घोषणा की थी. इस बीच आगामी सर्दी के मौसम में भी लद्दाख में LAC पर डटे रहने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसी के तहत भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्‍लोबमास्‍टर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट लद्दाख के लेह एयरबेस पर जवानों के लिए आवश्‍यक सामान पहुंचा रहा है. वहीं भारतीय वायुसेना का चिनूक हेलीकॉप्‍टर भी लेह एयरबेस पर रक्षा और भीषण सर्दी में बचाव के लिए गर्म रखने वाले उपकरण पहुंचा रहा है.

#IndiaChinaTension #C17Globemaster #OneindiaHindi

Videos similaires